Welcome to Indu Tapeshwar Singh Mahila College's Website:

इन्दु-तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज की वेबसाईट पर आप सभी का हार्दिक अभिनंदन |
 

Principal's Desk:

प्रिय छात्राओं,

    मैं उन सभी छात्राओं को धन्यवाद देती हूँ तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देती हूँ जिन्होंने अध्ययन के लिए इन्दु-तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज का चुनाव किया | छात्राएँ समय सारणी के अनुसार अपने वर्ग में उपस्थित हो और प्राध्यापक द्वारा दिये गये ज्ञान और सुझाव का अनुपालन करें | साथ ही आप एक शिष्ट एवं अनुशासित छात्रा बनें जिससे आप अपने परिवार तथा समाज का सिर उँचा कर सकें |

    मैं आशा करती हूँ कि सभी छात्राएँ अपने अध्ययन के साथ-साथ और भी क्षेत्रों जैसे- सांस्कृतिक, क्रीडा, एन०एस०एस०, व्यावसायिक शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने ज्ञान तथा व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर पायेंगी | आपके ही विकास से महाविद्यालय का मान-सम्मान बढ़ेगा | आपके विकास यात्रा में महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे | इसका मुझे पूर्ण विश्वास है |

डॉ० माधुरी सिंह
(पूर्व प्राचार्या)
इन्दु-तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज.
विक्रमगंज (रोह्तास)



इन्दु-तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज मे नामांकन हेतु शीघ्र सम्पर्क करे |



Inteligula congue id elis donec sce sagittis intes id laoreet aenean. Massawisi condisse leo sem ac tincidunt nibh quis dui fauctor et donecnibh elis velit @name - 10:15 AM yesterday